Tuesday, December 8, 2009

ब्‍लागवाणी पर पत्रकारों को दी गाली का पब्लिश होना उचित या अनुचित?



9 comments:

  1. वाह बेटा ! खुद ही वो कमेन्ट किया ओर खुद ही नैतिकता का झंडा उठाए खडे हो .

    ReplyDelete
  2. @ बेटा Anonymous कमेंटस किसने किया, तूने या अवध वालों ने, सवाल यह नहीं, ब्‍लागवाणी बोर्ड पर पब्लिश होना उचित या अनुचित यह बता कर जाते, अरे हमें तो वह अपना झंडा तक नहीं देता हम उसकी टीम में जाकर उसके बोर्ड पर कैसे लगा सकते हैं?

    खेर हम यह सवाल अवध वालों से भी करेंगे कभी अवध गये तो

    अवधिया चाचा

    जो कभी अवध न गया

    ReplyDelete
  3. Pankaj ji ise aisaa maniye ki swachalit system ka karan ho.?
    hamsabaka farz tha ki us link ko blogvani pe bhejate
    is andekhee ke liye ham bhee doshi hain our sarwaadhikar mila hai hamako ko ki ham tippani del. kar den ?

    ReplyDelete
  4. @ मुकुल साहब स्‍वचलित सिस्‍टम ब्‍लाग पर आए कमेंटस के लिए होता है आपकी बात ठीक, परन्‍तु यहाँ बात ब्‍लागवाणी कमेंटस बोर्ड पर पब्लिश गाली की है, वह स्‍वचलित नहीं होता, आप अपनी राय देना चाहें तो दें मगर उसपर जो सवाल विचार हेतु रखा गया है

    ReplyDelete
  5. मैं इसके तकनिकी पक्ष को रखना चाहूंगा.. ब्लौगवाणी पर जो भी कमेंट्स दिखता है वे सभी फ़ीड के द्वारा ब्लौगवाणी लेता है, और यह भी एक स्वचालित प्रक्रिया ही है.. कल को अगर कोई ब्लौगर अपने ब्लौग के कमेंट्स के फ़ीड को बंद कर दे तो ब्लौगवाणी उसका फ़ीड कभी नहीं दिखा पायेगा, क्योंकि तब सारा काम मैन्यूअली करना पड़ेगा..

    ReplyDelete
  6. @ PD - अधिकतर ब्लागर्स जानते हैं, सबसे अधिक कमेंटस करने वालों में से एक हूं, तो मेरा अनुभव है कि ब्लागवाणी बोर्ड पर कमेंटस पब्लिश होना स्‍वचलित नहीं है, इसके अतिरिक्‍त सबकुछ स्‍वचलित हो सकता है, कौन कमेंटस पब्लिश होगा , कितना होगा इसमें उनका दखल होता है, ध्‍यान दें तो देखेंगे, सभी कमेंटस पब्लिश नहीं होते, कोई कमेंटस एक लाइन का है कोई दो लाइन का, जितना भाग चाहते हैं पब्लिश करते हैं

    ReplyDelete
  7. संस्कारहीन लोगों से और क्या उम्मीद

    ReplyDelete